लगातार गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण बांधों पर पानी का दबाब बढ़ता जा रहा हैं । गंगा नदी भी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बढ़ती ही जा रही है, वहीं इसी क्रम में रविवार की दोपहर को अचानक ही नवगछिया अनुमंडल के ईस्माइलपुर दियारा इलाके में रिंग बांध स्पर संख्या 2 में धसान होने के साथ ही बांध टूट गया, जिससे दियारा इलाके के खेत देखते ही देखते जलमग्न हो गए ।
बांध इस्माईलपुर से बिंदटोली तक फैला हुआ है जिसमें कुल 8 स्पर हैं। वहीं स्पर बांध के अचानक टूटने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । गोपालपुर इस्माईलपुर प्रखंड के अलावे जिला प्रशासन दौड़ पड़ें । मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा के पानी का दवाब लगातार बढ़ता ही चला जा रहा हैं ।
जिस वजह से दोपहर में अचानक इस्माइलपुर और बिंद टोली के बीच स्पर संख्या 2 और 3 के बीच रिंग बांध टूटने लगा। फिर अचानक स्पर टूटने लगा । रिंग बांध करीब 75 से 80 मीटर तक टूट कर गंगा के तेज धार में बह गया वहीं गंगा का जलस्तर इतना उपर बढ़ गया है कि यह कटाव 100 फीट से अधिक काटने की संभावना है।
रविवार दोपहर को बांध टूटते समय वहां कई दर्जन लोग मौजूद थे । जिसमें दो व्यक्ति भी उस कटाव में गिर कर तेज धार में बहने लगे। लेकिन फिर दोनों तैराक ने तैरकर अपनी जान बचा ली । वही धसान के समय वहां अफरा-तफरी मच गई थी दो लोग नदी के पानी में बह गये लेकिन तैर कर अपनी जान बचा ली । कई लोग कह रहे थे कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ।