नारायणपुर : सिंहपुर पश्चिम पंचायत के जन संवाद में बीडीओ खुशबू कुमारी बोली की शिकायत और सुझाव पर अमल होगा। खुशबू कुमारी ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ ने कहा कि भूमि विवाद संबंधी जो भी समस्या हो प्रत्येक शनिवार को भवानीपुर ओपी परिसर में जनता दरबार लगता है, वहां पर समस्या रख सकते हैं। जमीन से जुड़ी जो भी समस्या है उसका निदान होगा। एममो कृष्णानंद ने पीडीएस से जुड़ी बातों को.
वहां उपस्थित लोगों के बीच रखा
मुखिया बेबी देवी ने जन संवाद में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहती है कि सरकार ने जो योजना दिया था उसे जनहित के लिये पंचायत में पूरा कर लिया गया है। समाजसेवी प्रीतम मिश्रा ने मांग किया कि लखना मोर के पास रेलवे लाइन के नीचे से यदि पानी निकासी के लिए पुलिया बन जाता है तो जल जमाव से सभी को राहत मिलेगा।जन संवाद में बीपीआरओ नीतेश कुमार, सीडीपीओ शगुफ्ता यासमीन,एममो कृष्णानंद कुमार, संजय सहनी आदि थे ।