


भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान में जल मीनार निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में दो गुट बंट गए हैं। एक गुट का कहना है कि ईदगाह मैदान में जल मीनार का निर्माण होना चाहिए, जबकि दूसरे गुट का कहना है कि यह ईदगाह की जमीन है, जहां पर नवाज अदा की जाती है, और जल मीनार निर्माण से नमाज में दिक्कतें आएंगी।

इस विवाद को लेकर जब जलमीनार निर्माण एजेंसी बुडको के कर्मचारी आज ईदगाह मैदान पहुंचे, तो दोनों पक्षों में बवाल मच गया। इसके बाद एक गुट के लोगों ने स्थानीय थाना को सूचना दी, और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण किसी भी प्रकार से मानने को तैयार नहीं दिखे। इस विवाद के बढ़ते हालात को देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी संख्या में बल तैनात किया और ईदगाह मैदान देखते ही देखते पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
इस संबंध में नगर निगम वार्ड संख्या 33 के पार्षद पुत्र बंटी अली ने बताया कि यह जमीन ईदगाह की है, लेकिन पिछले कई वर्षों से यहां पानी की समस्या बनी हुई है, जिसे लेकर जलमीनार का निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि, ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है।
