गोपालपुर – पैंतालीस लाख रुपए की लागत से तिनटंगा करारी पंचायत के वार्ड नंबर सात में पीएचईडी विभाग द्वारा कराये जा रहे हर घर जल का नल योजना में बोरिंग से लेकर पाइप बिछाये जाने की ग्रामीणों द्वारा मिली लिखित शिकायत के आलोक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ई रंजीत कुमार व सहायक अभियंता ई विकास कुमार ने ठेकेदार द्वारा कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया.
उन्होंने ठेकेदार को ततकाल पाइप को उखाड कर नये सिरे से मानक के अनुसार गहराई में पुनः पाइप को गाडने का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों को भी अपनी मौजूदगी में गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने का आग्रह किया. उन्होंने सहायक अभियंता को दस दिनों तक कैंप कर युद्ध स्तर पर जल नल योजना के सभी लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया ताकि निर्धारित तिथि 30 दिसम्बर तक इस योजना को पूरा करने का रिपोर्ट भेजा जा सके.
उन्होंने बताया कि रंगरा व गोपालपुर प्रखंड में कार्य आधा -अधूरा कार्य करने वाले सभी ठेकेदारों को समय पर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.