नवगछिया : भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वाधान में जलज परियोजना अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के सुदन टोला में राष्ट्रीय जल दिवस एवम डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर जल संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जलज परियोजना के सहायक समन्वयक राहुल कुमार राज ने बताया कि राष्ट्रीय जल दिवस
देश की जल सम्पदा के प्रबन्धन में दिए गए योगदान को ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को “राष्ट्रीय जल दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश की जलीय
सम्पदा के विकास के लिए एक अखिल भारतीय नीति तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने देश की नदियों के एकीकृत विकास के लिए नदी घाटी प्राधिकरण (River Valley Authority) अथवा निगम (Corporation) स्थापित करने की वकालत की थी। उन्हें नदी बेसिन के विकास के लिए बहु-उद्देश्यीय परियोजनाएं तैयार करने की वकालत भी की थी तथा इसी के तहत दामोदर व महानदी जैसे नदियों से जुड़ी बहु-उद्देश्यीय परियोजनाओं का विकास किया गया था। तथा
इस कार्यक्रम में गंगा नदी की जैव विविधता संरक्षण एवम प्रबंधन संबंधित विषय पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में विजय कुमार,रोहित कुमार,कौशल कुमार गौतम कुमार,रवि कुमार दीपक कुमार इत्यादि गंगा प्रहरी एवम स्पेयर हेड टीम सदस्य ने भाग लिया।
जल संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर April 15, 2024Tags: Jal sanrakshan