नवगछिया। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अनवर जमील एवं कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार, सहायक अभियंता नवगछिया धीरेंद्र कुमार समेत जेई कविरंजन व मंतोष कुमार रविवार को बिहपुर नरकटिया नन्हकार जमिंदारी तटबंध का निरीक्षण करने तटबंध पर पहुंचे। वही समाजसेवी अजय कुमार उर्फ लाली समेत कई ग्रामीण नरकटिया जमींदारी तटबंध की निगरानी के लिए रात-दिन जग कर तटबंध की सुरक्षा कर रहे हैं।
मुख्य अभियंता ने तटबंध के कुछ जगहों पर स्थिति संवेदनशील पाए एवं तटबंध पर कार्य करा रहे संवेदक को जरूरी दिशा निर्देंश दिया। वहीं पिछले दिनों की अपेक्षा रविवार काे जलस्तर के बढ़ोतरी में थोडी कमी आई है। संवेदक द्वारा बालू भरा बोरा देने से लेकर तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए जोर-शोर से कार्य किया जा रहा है। ज्ञात हो कि पिठले चार/पांच दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातर वृद्धि जारी है। तटबंध पर पानी का भारी दबाव पिछले कुछ दिन से बना हुआ हुआ है। जिससे बांध के समतुल्य लबालब पानी लोगो को भयभीत करता था।