5
(1)

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड में जल संसाधन विभाग की लापरवाही से 50 हजार की आबादी प्रत्येक वर्ष बाढ़ का दंश झेलने को मजबूर है. प्रखंड के मदराैनी, कौशकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी रिंग बांधसे होकर इन तीनों पंचायतों में प्रवेश कर जाता है. वर्ष 2013 में कोसी नदी के भीषण कटाव ने रिंग बांध के दो सौ मीटर हिस्सा काट दिया था. रिंग बांध का मरम्मत समय पर नहीं किया गया. कोसी नदी काटते काटते रिंग बांध का यह कटाव एक किलोमीटर से अधिक हो गया है. इसी होकर बाढ़ का पानी नदी भरने से पूर्व ही गांव में प्रवेश कर जाता है. ग्रामीणों ने रिंग बांध के कटे भाग को बनाने के लिए कई बार सीओ से लेकर डीएम को आवेदन दिया, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई. रिंग बांध नहीं बनने से मदरौनी पंचायत के पांच सौ परिवार, कोसकीपुर सहोड़ा पंचायत के चार सौ घरों में तथा सधुआ चापर पंचायत के एक हजार घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. तीनाें पंचायतों के लोग बाढ़ से अगस्त, सिंतबर, अक्टूबर माह तक बाढ़ के पानी से परेशान रहते हैं. बाढ़ का पानी गांव से निकलने के बावजूद तीन माह तक आवागमन प्रभावित रहता हैं. लोग जान हथेली पर रख कर नाव की सवारी करते हैं. कई बार तो नाव नहीं मिलने की स्थिति में पैदल ही लोग पानी पार कर जरूरी कार्य के लिए निकलते हैं. गांव के सुबोध कुमार, शंकर सिंह नियाजूल हक, पप्पू खान कहते हैं पानी निकलने के बाद रिंग बांध के कटे स्थान को नहीं बनाया गया, तो हम लोग आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: