


नवगछिया – गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर की कमी, परन्तु अब भी खतरे के निशान से 92 सेंटीमीटर ऊपर इस्माइलपुर -बिंद टोली में बह रही है. हालाँकि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं द्वारा सभी स्परों व तटबंधों के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है. परन्तु डिमाहा गांव के निकट स्पर संख्या दो व तीन के बीच पिछले वर्ष तटबंध के कट प्वाईंट पर स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. विभाग द्वारा तटबंध पर ईंट बिछाया जा रहा है. गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.
