


बुझाने के दौरान आग की चपेट में आने से नव विवाहिता की जलकर दर्दनाक मौत
मचा कोहराम
दो माह पूर्व हुई थी शादी
नवगछिया । जिलांतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के कचहरी टोला में रविवार की रात करीब 2 बजे स्थानीय निवासी अनिल मंडल के घर के समीप रखा जलावन के टाल में अचानक आग लग गई। वहीं आग आसपास के घरों में पकड़ता इससे पहले ही मोहल्ले के लोग हो-हल्ला सुनकर जग गए और मौके पर आग बुझाने में जुट गए। वही अनिल मंडल की पुत्री कविता उर्फ काबो कुमारी उम्र 19 वर्ष भी आग बुझाने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने के दौरान कविता आग की चपेट में आ गई.

बताया जा रहा है कि जलावन का गट्ठर कविता के शरीर पर आ गिरा और देखते ही देखते कविता का शरीर पूरी तरह जल गया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया परंतु कविता की मौत ने सबको झकझोड़ कर रख दिया। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि यह घटना एक ऐसी दुखद घड़ी बन गई है जिसे उनके परिवार वाले सहन नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कविता उर्फ काबो दो माह पूर्व ही विवाह के बंधन में बंधी थी और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रही थी, लेकिन इस दुखद घटना ने उसकी खुशियों को मातम में बदल दिया। घटना के बाद से घरवाले समेत आसपास के लोग गहरे सदमे में है। मृतका दो भाई व बहन में बड़ी थी।

पिछले सप्ताह ही ससुराल से घर आई थी। इस आगजनी के कारण काबो की जीवन की आशा छीन ली गई और परिवार में गहरा शोक है। वही सूचना पर पहुंची इस्माइलपुर थाना पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया है। इस बारे में इस्माइलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि आगलगी में नव विवाहिता की जलकर मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परीजन को सौंप दिया गया। मृतका के पिता अनिल मंडल के बयान पर इस्माइलपुर थाना में यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्यवाई कर रही है।
