- रेल डीएसपी देवेंद्र कुमार ने नए भवन का लिया जायजा, विभिन्न संसाधनों पर की गयी समीक्षा
नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर में ही बन कर तैयार हो चुके नए रेल थाना भवन का रेल डीएसपी देवेन्द्र कुमार ने निरुक्षण किया है. डीएसपी ने नए रेल थाना भवन में विभिन्न संसाधनों की विस्तार पूर्वक चर्चा की. वर्तमान में डेंटिंग पेंटिंग का कार्य चल रहा है. कार्य कर रही एजेंसी के लोगों से बात चीत के क्रम में उन्हें जानकारी दी गयी कि 15 दिनों के अंदर नए थाना भवन को रेल पुलिस के हेंड।
ओवर कर दिया जाएगा. जबकि नए भवन में अब तक बिजली नहीं लगी है. थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि रेल अधिकारियों से बात चीत की गयी है. तीन से चार दिन के अंदर बिजली का काम भी पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद भवन में पानी की समस्या को भी दूर कर दिया जाएगा. निरीक्षण के क्रम में भवन के विभिन्न संसाधनों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह को दिया गया.
प्लेटफार्म पर 24×7 करें निगरानी
डीएसपी ने रेल थाना का निरीक्षण करने के क्रम में कहा कि यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि प्लेटफार्म पर हमेशा पुलिस की मौजूदगी रहे. 24×7 प्लेटफार्म की निगरानी करें. यात्रियों को पूर्णतः सुरक्षा देना रेल पुलिस की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने रेल थाने के कुछ पंजियों की भी जांच की और थाने के पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों की भी मौजूदगी देखी गयी.