नवगछिया – मदन अहल्या महाविद्यालय पहुंचे प्रो वीसी रमेश कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में जल्द ही छात्रावास प्रारंभ करवाया जाएगा. उन्होंने इस संदर्भ में छात्रावास से संबंधित फाइल को विश्व विद्यालय भेजने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. प्रो वीसी ने कॉलेज कर्मियों और प्रचार्य से छात्रावास को प्रारंभ करने में आ रही समस्याओं पर विस्तार से बात चीत कर मामले की जानकारी ली.
मालूम हो कि महाविद्यालय परिसर में ही छात्रावास भवन करीब तीन वर्ष से बन कर तैयार है लेकिन छात्रावास अब तक प्रारंभ नहीं सका है. पिछले दिनों अभविप की छात्राओं ने उक्त समस्या की मांग को लेकर महाविद्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन भी किया था. उस वक्त छत्राओं से 10 दिन का समय मांगा गया था, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद भी छात्रावास प्रारंभ नहीं हो सका. उक्त मामला अब प्रो वीसी के संज्ञान में है, इसलिये छात्र छत्राओं को उम्मीद है कि जल्द ही उनलोगों का सपना पूरा होने वाला है.