


नवगछिया – जाली नोट मामले में करीब छः वर्षों से फरार चल रही गोनरचक गांव से इलायची देवी नाम की महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाथनगर पुलिस की वांछित थी. जानकारी मिली है कि नाथनगर थाने में वर्ष 2016 के 27 जून को जाली नोट की तस्करी के मामले में दर्ज प्राथमिकी के मामले में आरोपी थी. परवत्ता पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नाथ नगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
