


नवगछिया – नवगछिया पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने के मामले में कटिहार जिले के मनिहारी पूर्वी टोला निवासी शेख एनातुल को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि मनिहारी पूर्वी टोला निवासी जाली नोट कारोबारी मो जाहिद का अपहरण हो जाने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने मो जाहिद को सफलतापूर्वक बरामद किया और अपहरण करने वाले नया टोला के सुबोध कुमार और मोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में पता चला कि जहीद नकली नोट बनाने और उसे बेचने का कारोबार करता है. जिसके बाद पुलिस ने जाहिद के सिंडिकेट के सदस्यों एकचारी के बड़ी चकैया निवासी विजय पासवान, उजानी निवासी चाय दुकानदार मो बबलू को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने एक टीम को मनिहारी छापेमारी करने भेजा था, जहां से शेख एनतुल को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
