नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या में की सैकड़ौ आबादी जलजमाव से परेशान है.ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव पिछले 15 दिनों से बारिशके पानी के साथ साथ कर्पूरी तटबंध कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से लियर के कारण घर के आंगन में जलजमाव फैला हुआ है.जिसको लेकर मच्छर, जहरीले सांप आम बात हो गया है.ग्रामीण अमित पासवान, सियाराम पासवान, अशोक पासवान, नवीन पासवान, अजय पासवान, पवन पासवान, विलक्षण पासवान, हरेराम पासवान, पंकज पासवान, पृथ्वी पासवान ने बताया कि वार्ड में वर्षा के पानी से जलजमाव और पास में कोसी का जलस्तर बढ़ने से भी यहां जमीन के अंदर से पानी घुसा है.जल जमाव होने के कारण पानी घरों में प्रवेश कर गया है.
चूल्हा पानी में डूब गया है जिसको लेकर खाना बनाने में परेशानी हो रही है.लोग धुप के साथ साथ पानी निकलने का इंतजार कर रहे हैं.जब तक घरों से पानी नहीं निकलता है तब तक लोग बेबस है.ग्रामीण सकरी देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी, शीला देवी, समतोला देवी, मंजू देवी, काजल देवी, पूजा देवी कहती है कि जलजमाव से हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.पानी काफी गंदा हो गया है.जिससे बीमारी का खतरा हो रहा है.सीओ सह आपदा पदाधिकारी अजय सरकार ने कहा की इस तरह के समस्या की जानकारी ली जाएगी.जॉच के दौरान सरकारी सहायता देने का प्रावधान होगा तो सहयोग किया जाएगा.