कटिहार: शुक्रवार की सुबह हुई जोरदार बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है। शहर के अधिकांश सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाजारों में घुटना भर पानी जमा होने के कारण व्यवसाय पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। बता दें कि जलजमाव की समस्या झेल रहे शहर में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती रही है। नगर निगम द्वारा जलनिकासी व नाला उराही की कवायद भी बारिश के बाद कारगर नहीं हो पाती है।
प्रमुख बाजारों से लेकर रियायसी मोहल्लों तक में बारिश के बाद लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल होता है। बारिश के कारण कई मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है।
बारिश के कारण पानी टकी, न्यू मार्केट, डेहरिया, बरमसिया, ऑफिसर्स कॉलोनी, गर्ल्स स्कूल रोड, रामपाड़ा, ह्रदयगंज, तीनगछिया, अनाथालय रोड, लालकोठी सहित अन्य मोहल्लों की स्थिति एक बार फिर नारकीय बनी हुई है। हालांकि बारिश के बाद लोगों को गर्मी से निजात मिली है। धान की खेती करने वाले किसानों को भी बारिश ने राहत दी है।