


नवगछिया के रंगरा ओपी की पुलिस ने झल्लुदासटोला से वारंटी को गिरफ्तार किया. आरोपित झल्लुदास टोला निवासी भीम मंडल है. आरोपित के विरूद्ध स्थाई वारंट नवगछिया न्यायालय से नीर्गत था. सअनि ललन कुमार झा ने आरोपित को घर से गिरफ्तार किया. न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
