गोपालपुर : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के साथ ही इस्माइलपुर प्रखंड की बडी आबादी जलमग्न हो गई है. प्रखंड मुख्यालय का सडक संपर्क लगभग भंग हो चुका है.घरों में पानी घुस जाने के कारण बाढ पीडित माल मवेशियों के साथ ऊँचे स्थानों पर पहुँचने लगे हैं. अभी तक प्रशासन द्वारा तटबंध पर ना तो शौचालय और ना ही शुद्धपेयजल हेतु चापकाल की व्यवस्था की गई है. स्पर संख्या पाँच से लेकर एक तक तटबंध के दोनों तरफ बाढ पीडितों ने प्लास्टिक टाँग कर अपना आशियाना बना लिया है. परन्तु अभी तक बाढ पीडितों के बीच ना तो प्लास्टिक शीट का वितरण किया गया है और ना ही सूखा राशन. जिला पार्षद विपिन मंडल ने ततकाल बाढ पीडितों को सुविधा उपलब्ध करवाने की माँग की है.