नवगछिया के इस्माइलपुर से बिंदटोली के बीच लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि से ध्वस्त हुए तटबंध के हिस्से में अभी भी दबाव बना हुआ है. हालांकि जल संसाधन विभाग की ओर से यहां एनसी क्रेट कर तत्काल नदी के निचले भाग से ऊपर ले आया गया है. गंगा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 30 सेंटीमीटर से अधिक की वृद्धि हुई है. रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में पानी का काफी दबाव बना हुआ है.
कैंप कर रहे अधीक्षण अभियंता रणवीर प्रसाद ने बताया कि हम लोग तटबंध को बचाने के में लगे हुए हैं. फिलहाल जो कार्य किये गये हैं ,वह नदी में रुकने लगा है. तटबंध पर निगरानी बने बनाये रखने के लिए 24 घंटा अनवरत अभियंताओं की टीम कार्य कर रही है. स्पर संख्या छह एन के नोज पर भी जो भी कार्य कराया गया है. वह स्टेबल है. धीरे-धीरे उसे निचले स्तर से ऊपर लाने का प्रयास किया जा रहा है. अगर टिक जायेगा, तो जिओ बैग एवं अन्य सामग्री डाल कर उसे मजबूत किया जायेगा.