त्यौहार को लेकर शहर में बनेंगे नए रूट चार्ट- सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात
भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर एक तरफ जहां,नवरात्रि को लेकर शहर में चहल-पहल बढ़ गई है लोग पूजा के सामान, नए कपड़े आदि खरीदने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर पूरा शहर जन्म की समस्याओं से रेंग रहा है पहले तो जाम की समस्या लगी ही रहती थी लेकिन त्योहारों को लेकर लोगों की भीड़ सड़कों पर और भी बढ़ती चली जा रही है, जिसके चलते पूरे शहर में जाम की समस्या बढ़ जाती है। लोगों को कहीं आना जाना तो दूर चलना फिरना भी दुश्वार हो गया है,
यातायात पुलिस जहां एक तरफ वनवे का पालन कराने में लगी रहती है, हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर फाइल काटने में लगी रहती हैं वहीं दूसरी ओर पूरा शहर जाम की समस्याओं से रेंगता रहता है। भागलपुर की यातायात पुलिसिया व्यवस्था कहीं ना कहीं जरूर ढीली पड़ जाती है जिसके चलते शहर में जाम की समस्या बनी रहती है साथ ही साथ रोड के दोनों किनारे फुटपाथ विक्रेता इस कदर दुकान लगाए रहते हैं कि उनसे भी जाम की.
समस्याएं बन जाती हैं , इसको लेकर प्रेस वार्ता में भागलपुर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अभी त्यौहार का समय है जल्द हम लोग नए रूट चार्ट को बनाएंगे और ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने के लिए और भी कई हथकंडे अपनाएंगे जिससे शहर में जाम की समस्याओं से निजात मिले और लोग शांति सौहार्द के साथ त्योहार मनाए।