


नवगछिया में जाम की समस्या के निजात के लिए अनुमंडल कार्यालय में 22 जनवरी को बैठक आयोजित की जायेगी। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया बाजार में जाम की समस्या के समाधान के लिए आटो, टोटो के वनवे परिचालन को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता परमानंद साह, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नगर परिषद के प्रबंधक, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष नवगछिया, जीआरपी थानाध्यक्ष, भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, जदयू जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह, वाणिज्य परिषद के अध्यक्ष पवन सर्राफ, प्रवीण कुमार भगत, बनवारी पंसारी, राजेंद्र यादव, ई रिक्सा संघ के अध्यक्ष बैठक में भाग लेंगे।

