5
(1)

भागलपुर : परीक्षार्थियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए, पूर्व रेलवे ने 03072/03071 जमालपुर – हावड़ा – जमालपुर परीक्षा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष ट्रेन के संचालन से कुल 2600 बर्थ उपलब्ध कराए जाएंगे। 03072 जमालपुर-हावड़ा परीक्षा विशेष ट्रेन आगामी 26 और 28 नवंबर को जमालपुर से रात 19:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी।


वहीं 03071 हावड़ा-जमालपुर परीक्षा विशेष ट्रेन आगामी 27 और 29 नवंबर को हावड़ा से रात 19:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में यात्रा के दौरान बरियारपुर, सुल्तानगंज, अकबरनगर, भागलपुर, घोघा, एकचारी, कहलगांव, शिवनारायणपुर, पीरपैंती, मिर्जा चौकी, साहिबगंज, तीनपहाड़, बरहरवा, पाकुड़, मुराराई, रामपुरहाट, सैंथिया, बोलपुर और बर्दवान स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी की व्यवस्था होगी। 03072 जमालपुर – हावड़ा परीक्षा विशेष और 03071 हावड़ा-जमालपुर परीक्षा विशेष की बुकिंग पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: