


बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो जमालपुर गांव में एक युवक को पीटकर कर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर नीतीश कुमार दास ने झंडापुर ओपी में आवेदन दिया है.जिसमें उसने गांव के ही रुपेश यादव ,राजा यादव ,मोहन यादव ,पप्पू यादव ,कारे यादव ,लड्डू देवी ,व शेखा देवी को नामजद किया है.अपने आरोप में बताया की 25अक्टूबर को रात करीब नौ बजे में अपने दरवाजे पर बैठा था.

तभी रुपेश यादव और मोहन यादव आया और बोला लड़की बाजी करते हो.मैने पूछा कौन बोला.तब उसने हरिजन कह कर गालीगलौज करने लगा और बोला यह सब काम छोड़ दो नही तो जान मार देंगे.उसके बाद उपरोक्त नामजदों ने पीटना शुरू कर दिया। पप्पू यादव ने लोहे से सर पर वार कर दिया. मैं बेहोश होकर सड़क पर गिर गया.इनलोगों ने गले में रस्सी बांध कर सड़क पर घसीटा और 1600 नकद और गले से सोने का चकती छीन लिया. झंडापुर ओपी प्रभारी ने बताया आवेदन के आलोक में पड़ताल किया जा रहा है.
