


बिहपुर – झंडापुर ओपी क्षेत्र के जमालपुर निवासी मोहम्मद नेमत ने थाने में केस दर्ज कराया है.जिसमें उसने मड़वा निवासी मोहम्मद क़ासिम ,मोहम्मद वसीम व जोहरा खातून को नामजद किया है।अपने आरोप में बताया की 26 सितंबर को शाम छह बजे मदरसा के पास खड़ा था.तभी उपरोक्त नामजद आया और बोला तुमको मदरसा के पास आने से मना किये थे.अगर इस जगह आओगे तो पांच हजार रुपया देना होगा.तो हम बोले कहां से पैसा देंगे। इसी बात पर फरसा व डंडे से हमला कर दिया.मैं घायल हो गया. इसी क्रम में मेरे जेब से बारह सौ रुपया भी छीन लिया. झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया केस दर्ज जांच की जा रही है.
