भागलपुर जिले के पीरपैंती से आई खबर के अनुसार, 1959 में पूर्वी पाकिस्तान से आए विस्थापित राजबंशी परिवार को भारत सरकार द्वारा आवंटित 11.76 एकड़ जमीन को अंचल कार्यालय पीरपैंती ने पुनः 112 भूमिहीनों को प्रति परिवार तीन डिसमिल जमीन की बासगीत पर्चा निर्गत की है। बासगीत पर्चा प्राप्त लोग चिन्हित जमीन की घेराबंदी के लिए सरकारी अमीन व मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त राजस्व कर्मचारी मनजीत कुमार के आने से पहले ही पहुंच गए थे।
जब इसकी जानकारी शरणार्थियों को मिली, तो उन्होंने डीएम को लिखित सूचना दी। डीएम ने तत्काल जमीन की पैमाइश पर रोक लगाने का आदेश जारी किया और एसडीएम कहलगांव को एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया। डीएम के आदेश पर पैमाइश का काम रुक गया, लेकिन बासगीत जमीन का पर्चा प्राप्त लोग जमीन खाली करने से इनकार कर रहे हैं।
वहीं, विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता और प्रभारी थानाध्यक्ष पर्चा धारियों को अपने घर जाने के लिए राजी करने में जुटे रहे, लेकिन पर्चा धारक जमीन खाली कर घर जाने को तैयार नहीं हुए।