नवगछिया। ख़रीक थाना क्षेत्र के बगड़ी गाँव में रविवार की शाम जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट में एक पक्ष के रूपेश उर्फ्र त्रिवेणी यादव 60 वर्ष की मौत हो गई थी। मामले को लेकर मृतक की पत्नी कल्पना देवी ने पड़ोस के गौरव यादव, सौरव यादव, शंकर यादव, नित्यानंद यादव समेत नौ लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिसमें कहा है कि मैं अपने पति के साथ खेत में मकई का बीज बो रही थी इसी बीच उपरोक्त सभी आरोपी लाठी-डंडे एवं आग्नेयास्त्र से लैस होकर आते ही मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसके कारण हम दोनों वहाँ से भाग कर अपना घर आए।
इसके बाद सभी आरोपी मेरे घर पर आकर मेरे पति को घेर कर मारपीट कर डाला। कांड दर्ज कर करते ही थानाध्यक्ष नरेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष मो नसीम अंसारी ताबड़तोड़ छापामारी कर नित्यानंद यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रही है।
सोमवार को मृतक का महादेवपुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे देवराज भास्कर ने मुखाग्नि दी। घटना के बाद से ही मृतक की पत्नी कल्पना देवी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने कहा फरार अन्य आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।