


नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में छोटी परवत्ता के बिनोद यादव और संजय यादव के अलावा दूसरे पक्ष के मायागंज बरारी के दीपक कुमार का पुत्र विक्की कुमार शामिल है।

घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है। बिनोद यादव को पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। बिनोद यादव ने इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।

उन्होंने बताया कि उनका भाई ग्रामीण चिकित्सक है और घटना के समय अपने दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान गांव के विक्की यादव, सोनू यादव, भोला यादव, हिमांशु यादव समेत अन्य अज्ञात लोगों ने उनके भाई पर हमला कर दिया और बेहोश कर दिया। जब बिनोद यादव जान बचाने के लिए आंगन की ओर भागे, तो विक्की कुमार ने उनके पैर में गोली मार दी।
आरोप है कि हमलावरों ने जमीन का एग्रीमेंट छोड़ने की धमकी दी और परिवार को जान से मारने तथा बेटे के अपहरण की धमकी भी दी। वहीं, दूसरे पक्ष के विक्की कुमार भी घायल हैं और उनका इलाज भागलपुर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।