भागलपुर: जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के सोहायल गांव में जमीन विवाद के चलते खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। धारदार हथियार से हुए हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक है। विवाद एक छोटे से भूमि के टुकड़े को लेकर था, जिसमें चचेरे भतीजे ने चाचा समेत चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया।
घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 65 वर्षीय मोहम्मद शेखावत की हालत गंभीर बनी हुई है। उनके अलावा मोहम्मद आजाद, मोहम्मद शाहिद, और मोहम्मद अब्दुल रहमान का इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
घायलों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसमें मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद जूमेद, मोहम्मद हलीम, मोहम्मद दाऊद और अन्य 10 लोगों के खिलाफ आरोप लगाया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भूमि के इस छोटे से टुकड़े को लेकर दोनों पक्षों में पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था। पिछले महीने भी इसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसकी प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।