नवगछिया : महिला ने जमीन बेचने का प्रलोभन देकर 20 लाख रूपये की ठगी करने का आरोप लगाई है. नवगछिया थाना के मारवाड़ी धर्मशाला रोड निवासी उमंग कुमार की पत्नी पूजा कुमारी ने धोखाधड़ी से रूपये ठगने एवं धमकी देने का आरोप लगाई है. पीड़ित महिला ने इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. महिला ने नवगछिया थाना की पुलिस को बताई कि छह सितंवर 22 को धर्मशाला रोड के ही अशोक जयसवाल ने 51 लाख रूपये में जमीन बेचने की बात तय हुआ.
जिसमें अग्रीम भुगतान पांच लाख रूपये दिया. तथा जरबियाना के अनुसार रूक रूक कर 20 लाख रूपये दे चुकी हूं. जमीन रजिस्ट्री की बात करती हूं तो टाल मटोल करने लगता है. उसके बाद रूपये की मांग किया तो धमकी देने लगा. अब कह रहा हैं कि रूपया भी वापस नहीं करूंगा और जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं करूंगा. तुम लोग मेरा कुछ भी नहीं बिगार पाओगे.
मुझे ऐसा ज्ञात होता हैं कि अशोक जायसवाल के पास जमीन जरबियाना ही नहीं है. वर्तमान अशोक जायसवाल की पत्नी वार्ड पार्षद भी है. जमीन बेचने का प्रलोभन देकर 20 लाख रूपये की ठगी कर लिया. इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.