मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर इलाके में गुरुवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। घटना में एक पक्ष के तीन व दूसरे पक्ष से एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया। एक पक्ष से सरदारपुर निवासी श्री यादव के पुत्र बुलबुल कुमार ने थाने में दिए आवेदन में चार लोगों के विरूद्ध मारपीट एवं गाली-गलौज का मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित ने वासुदेवपुर निवासी वासुदेव यादव व उनके तीन पुत्र पिंटू यादव, सुग्रीव यादव एवं बूबु यादव पर पूर्व में चल रहे जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर परिवार वालों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पिंटू यादव पर लोहे के रॉड से सिर पर वार कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं घर की महिलाओं के कान की बाली व चेन छिनतई का भी आरोप है।
वहीं दूसरे पक्ष के वासुदेव यादव ने चार लोगों के विरूद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया है। दिए आवेदन में लिखा है कि उसके घर के पास बिहार सरकार की जमीन है, जिसका पिछले 40-50 वर्षों से वो लोग उपयोग कर रहे हैं और सड़क पर पहुंचने से पूर्व विरोधी पक्ष के घर के पास वाले रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है।
सुबह सात बजे उनकी बहू निशा देवी और वे स्वयं व पुत्र चंद्रदीप यादव के साथ घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान श्री यादव, बुलो यादव, पब्लिक यादव, रामवरण यादव सभी ने जान से मारने की नीयत से कट्टा, कुंडा, लाठी व दबिया आदि से हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर वापस लौटने के बावजूद घर घुसकर मारपीट कर तीनों का सिर फोड़ दिया और घर से सामान व रुपये लूट लिये। मामले पर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों का एफआईआर दर्ज किया है। घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।