नवगछिया : जमीन दंबगों के कब्जे से मुक्त करवाने के लिए में राघोपुर के सरपंच सह भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद मंडल अनुमंडल परिसर में अनिश्चितकाल के लिए आमरण अनशन पर बैठे. बताया गया खरीक प्रखंड राघोपुर पंचायत के बड़ी अलालपुर निवासी गोपाल ठाकुर की माता रुदाली देवी के पैतृक संपत्ति पर पड़ोस के ही नंदकिशोर मंडल ने जबरदस्ती घर भी बना रहे हैं. थाना प्रभारी अपने से गोपाल ठाकुर का पिलर काट दिया. काटने के बाद पक्की मकान का निर्माण कर उपर महाल तक पहुंचा दिया.
सरपंच प्रमोद मंडल का कहना है कि अगर सरकार पुलिस प्रशासन ही न्यायधीश का कार्य करने लगा तो बंद करे व्यवहार न्यायालय, किसलिए जज, किसलिए सांसद, किसलिए विधायक, किस लिए ग्राम कचहरी, सरपंच ने कहा जब तक मुझे गोपाल ठाकुर जैसे लोगों को न्याय नहीं मिला जाता हैं तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. न अन्न खाऊंगा और ना जल पियुगा चाहें मेरी जान ही क्यू न चली जाए. तब तक अनशन जारी है. क्या गरीब होना दोषी है.
मैं पूछना चाहता हूं पदाधिकारी एवं प्रशासन से जो व्यक्ति जमीन पर दावा कर रहा है. क्या उसके पास कोई ऐसा कागज मांग किए नहीं. दावा करने वालों के पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है. दावा करने के पास रुपया है रुपए के बल पर आज गरीब निः सहायक को पैरों तले कुचले जा रहे हैं. जबकि सभी पदाधिकारी को वीडियो भी भेज चुका हूं. इस अनशन पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बिनोद मंडल, पूर्व सांसद अनिल यादव, आलोक कुमार, नवीन ठाकुर, राकेश कुमार, गोपाल ठाकुर, रूदली देवी, नंदलाल मंडल, अरुण मंडल, कैलाश मंडल, नेपाली ठाकुर, मुकेश शर्मा, बिरेंदर ठाकुर, प्रयाग मंडल सभी पीढ़ित परिवार उपस्थित रहे.