रंगरा थाना क्षेत्र के मसुदनपुर वैसी गांव में जमीन का केवला करने का प्रलोभन देकर एक महिला से 3 लाख 10 हजार रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस ठगी के विरुद्ध पीड़ित महिला ने रंगरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मसूदपुर वैसी निवासी प्रेम कुमार मंडल की पत्नी सोनी देवी ने गाँव के ही रोहित मंडल के विरुद्ध जमीन का केवला करने की बात कहकर ₹310000 की ठगी करने का आरोप लगाया है।
सोनी देवी का कहना है कि उन्होंने एक समझौता पत्र के आधार पर कई गवाहों की मौजूदगी में 1 जनवरी वर्ष 2019 को जमीन खरीदने के एवज में रोहित मंडल को ₹310000 दिया था। परंतु रोहित मंडल रुपए लेने के बाद जमीन केवाला करने के नाम पर आनाकानी करने लगा। यही नहीं उसी जमीन का कई और खरीदारों से रुपया ले रहा है।
जमीन केबाला करने के संबंध में पूछने पर कई तरह के बहाने बनाकर मुझे अब तक बरगला रहा है। और अब खुलेआम कहता है कि जमीन केवाला नहीं करूंगा। जो करना है वो कर लो। वहीं इस घटना के संबंध में रंगरा थाना अध्यक्ष मेहताब खान ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है घटना की जांच की जा रही है।