बिहपुर:शनिवार को बिहपुर अंचल अंतर्गत कहारपुर निवासी महादलित विसो रविदास व विलास रविदास ने सीएम,राजस्व मंत्री व आयुक्त समेत अन्य कई वरीय अधिकारियों को आवेदन प्रेषित है।जिसमें कहा गया है कि वर्ष 88-89 में बिहार सरकार द्वारा दानों परिवारों मं दो एकड़ जमीन का पर्चा दिया गया था।जिसका खाता नं.426 खसरा नं.269 रकवा दो एकड़ व मौजा कहारपुर व थाना नं.23 है।अमीन मापी वाद संख्या 01/2008-09 मापी कराई गई।अंचल अमीन द्वार चौहद्दी के साथ मापी रिपोर्ट दिया गया।जिसके अनुसार अभी तक हमलोग फसल उपजा व खेती करते आ रहे हें।
लेकिन अब उक्त जमीन के तत्कालीन मालिकों द्वारा दबंगतापूर्वक व पैरवी व स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत कर मेरे द्वारा खेत में बोए गए कलाई की फसल को जबरन लेना चाहते हैं।जबकि हमलोग चौहद्दी के अनुसार खेती करते आ रहे हैं।पूर्व जमीन मालिक द्वारा हमलोगों को धमकाया व जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है।पर्चाधारी ने सीएम,राजस्व मंत्री व आयुक्त को आवेदन प्रेषित कर फसल तैयार करवाने/दिलवाने की गुहार लगाया है।पर्चाधारी ने पूर्व जमीन मालिक पर जाति सूचक गालीगलौज करने व सीओ,अंचल अमीन व थाना पुलिस द्वार उनकी बात को न सुनने का भी आरोप लगाया है।