नवगछिया : जमीन और घर पर अवैध कब्जा किया जाना कोई नई बात नहीं है। कई सालों से ऐसा हो रहा है। हालांकि अब सभी रिकॉर्ड पूरी ऑनलाइन होने के चलते कई राज्यों में यह समस्या समाप्त हो गई है। फिर भी आए दिन हमें कहीं न कहीं से अवैध कब्जे को लेकर झगड़े सुनने में मिल ही जाते हैं। ताजा मामला इस्माईलपुर थाना क्षेत्र से आया है जहां परबत्ता थाना क्षेत्र के साहू परबत्ता निवासी रतनेश कुमार साहू की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा करने की उद्देश्य से रात के अंधेरे में खेत में जोत कर दी है। जिसको लेकर रतनेश कुमार साहू ने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा से मिलकर इसकी लिखित शिकायत की है।
रतनेश कुमार साहू ने बताया की 12 अप्रैल की रात्रि में करीब 12 बजे चंदन मंडल, छूटेश्वर मंडल, अशोक मंडल जो सभी छोटी परबत्ता के निवासी है और उसके साथ 5 के संख्या में अन्य और अपराधियों ने हरबे हथियार से साथ मेरे जमीन पर अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से जबरन जोत दिया है। जबकि उस जमीन कर टाइटल सूट चल रहा है। जब इस्माईलपुर थाना और अंचल जाते है तो वहां पर भी थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी के द्वारा हमे डांट डपट कर भगा दिया जाता है। हमे आशंका है मामले में कहीं न कहीं थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी के मिलीभगत शामिल है। बताते चले की पूर्व में 6 माह पहले अपराधियों ने 8 एकड़ 53 डिसमिल जमीन पर भी अवैध कब्जा कर खेत को जो दिया था।
उसमें भी हम लोगों ने जब थाने में आवेदन दिया तो जबरन पुलिस द्वारा पूरी रात हम लोगों को थाने में बैठ कर रखा गया!और अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी के मिली भगत से जमीन को दो भागों में बांट दिया गया चार एकड़ कुछ डिसमिल अपराधियों को दे दिया गया। कहीं ना कहीं नवगछिया अनुमंडल में पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दबंग लोग जमीन पर कब्जा करते जा रहे हैं। और आम लोगों की प्रशासन भी नहीं सुनते हैं। ठीक उसी प्रकार हम लोगों को शंका है कि इस बार भी पुलिस की मिली भगत से कहीं हमारे जमीन पर अपराधियों द्वारा कब्जा न कर लिया जाए। आज जब हमारे छोटे भाई और भतीजे इस्माइलपुर थाना पहुंचे तो थाने के छोटा बाबू द्वारा कहा गया कि आपका दखल था अब जिसने जोत लिया है, उसका दखल हो गया है।