


नवगछिया | ढोलबज्जा ग्राम कचहरी क्षेत्र के गरैया वार्ड न 08 में रामदुलारी देवी एवं फूलन देवी का जमीन संबंधी वर्षो पुराना विवाद सरपंच सुशांत कुमार ने सुलझा दिया। बता दे की दोनों पक्षों में कई वर्षो से जमीनी विवाद चल रहा था दोनो पक्ष काफ़ी परेशान थे सरपंच ने दोनो पक्षों को समझा बुझा कर कोर्ट कचहरी के झमेलों से दूर रहने की सलाह दी और केस का निष्पादन अपने ग्राम कचहरी कार्यालय में कर दिया। इस अवसर पर पंच नीतीश कुमार, उमेश मंडल , विनोद मंडल व दोनों पक्ष उपस्थित थे।
