निभाष मोदी, भागलपुर ।
भागलपुर जिला में आए दिन किसी ना किसी मामला को लेकर अपराधिक घटना देखी जा रही है। वही एक मामला भागलपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र का सामने आया है। जिसमे कुछ जमीन का कीमत एक 8 वर्षीय अखिलेश कुमार को चुकानी पड़ी । बताते चलें की जमीन को लेकर पूर्व में भी नरेश दास को जमीन के चलते कई दफा लड़ाई झगड़ा होते रहता था।वही नरेश दास और उनकी पत्नी मंजुला देवी ने बताया की हमलोग बहियार जलावन लेने गए थे।लगभग 4 बजे हमको अपने ग्रामीणों द्वारा बताया गया की फतेहपुर बहियार में एक बच्चा अधमरा पड़ा है
।यह सुनकर बहियार से भाग कर आई तो अपने बच्चे को अधमरा हालत में देखी। वही स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा बच्चे को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज लाया गया।वही मौके पर से प्रशासन उक्त के पिता को टेलीफोनिक सूचना देकर घटना से अवगत कराया।वही उक्त बच्चे के मां ने कुल 10 लोगो पर आरोप लगाते हुए बताई की ठाकुरदास रवि कुमार, अशोक शाह, बिहारी यादव, डीजल तांती, फकीर दास, अनिल दास, विनोद दास और प्रमोद दास इनसभी लोगो के द्वारा 3 वर्षीय बच्चे को जान से मारने की साजिश कर घटना को अंजाम दिया गया है। यह झगड़ा लगभग 20 वर्षो से चलता आ रहा था। वही बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।वही बच्चे के बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में रेफर कर दिया है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।