बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरवा गांव में जमीनी विवाद में घर पर चढ़कर लाठी डंडा व ईंट पत्थर से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.मामले को लेकर मरवा निवासी सुभाष मिश्र पिता स्व फेकन मिश्र ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर अभियुक्तों पर कानूनी कार्यवाई व न्याय की गुहार लगाया है.आवेदन में लिखा है कि मेरे वसोवास जमीन जिसका खाता- 870, खसरा-1921, 1923, दो कट्ठा 17 धूर जमीन जिसका लगान रसीद मेरे पिता फेकन फेकन मिश्र व भाई बिनोद मिश्र के नाम से वर्षों से कटते आ रहा है.सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे पड़ोस के शिकारी मिश्र पिता स्व अवधेश मिश्र, टूभो मिश्र पिता अशोक मिश्र, अशोक मिश्र पिता स्व गणपति मिश्र, मंतोष मिश्र पिता स्व सुरेन्द्र मिश्र व आशीष मिश्र पिता अनिल मिश्र मेरे जमीन पर कब्जा करने की नियत से जबरन बांस काटने लगा.
जिसका विरोध करने पर शिकारी मिश्र और आशीष मिश्र ने लाठी से मेरे बाएं पाँव पर प्रहार कर दिया जिससे बेहोश होकर हम जमीन पर गिर गए. हो-हल्ला सुनकर परिवार व पड़ोस के लोग दौड़कर आए और मुझे उठाकर घर लाए जिसके बाद उपरोक्त अभियुक्तों ने हरवे हथियार से लैस एकमत होकर मेरे घर पर चढ़कर ईंट पत्थर चलाने लगे.स्थानीय लोगों के द्वारा बीच बचाव के बाद किसी तरह जान बचाकर भागकर थाना पहुंचा और आवेदन देकर अभियुक्तों पर कानूनी कार्यवाई व न्याय के लिए गुहार लगाया है.इस बारे में झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि आवेंदन मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांचोपरांत अभियुक्तों पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी.