खरीक जमीन विवाद से संबंधित मामले की जाँच करने खरीक थानाध्यक्ष सोमवर की शाम तुलसीपुर गाँव पहुँचे.!थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान एवं पूरे टीम के साथ इसी गाँव के महिला बिकास मित्र सुप्रभा भारती ने अपनी बेटी एवं बेटे के साथ मिलकर परिवार के साफह
गालीगलोज करते हुए हाथापाई करने लगा। काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष एवं पूरी टीम ने जान बचाईइस दौरान पूरी पुलिस टीम को मनबढ़ू बिकास मित्र ने केस में फंसा कर बर्दी उतरवाने एवं बर्बाद करने की भी धमकी दी. इसके बाद बिगड़ती स्थिति को देखते हुए थानाध्यक्ष ने अतिरिक्त डीएपी फोर्स को बुलायाकिन्तु, इससे पूर्व ही पुलिस को फोन करते देख घिरने की आशंका से.
बिकास मित्र पूरे परिवार के साथ भाग खड़ा हुआ। जानकारी के अनुसार बिकास मित्र ने अपने पड़ोस के ही कई परिवारों का सामूहिक रास्ता एक साल से बंद कर रखा है। जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन दिया था। इसी मामले की जाँच करने थानाध्यक्ष पुलिस बलों के साथ तुलसीपुर गाँव पहुँचे थे।