भागलपुर : सजौर थाना क्षेत्र के डोम बांध स्थित बहियार में जमीन विवाद में दो समुदायों के बीच मारपीट हो गई । जिसमें फतेहपुर गांव के रहने वाले दो लोग घायल हो गए । घायलों में रामस्वरूप सिंह(72) और राजेश कुमार (33) शामिल है । मायागंज अस्पताल में भर्ती घायल ने बताया कि हम लोग अपने खेत जा रहे थे इसी बीच फारूक रशीद शाकिर अली, इमरान व अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर पहले बुलेट बाइक को क्षतिग्रस्त किया उसके बाद हम लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया.
हमले में सिर फट गया हाथ के तीन उंगलियां काट दी एक हाथ टूट गया । परिजनों के मदद से घायल अवस्था में हम लोगों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया है जहां इलाज की जा रही है वही, इस घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी थाने में मारपीट की शिकायत की है घटना के बाद मामले को लेकर छानबीन में पुलिस जुट गई है ।
इधर, घटना के बाद से संजोर थाना अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है