


बिहपुर:जमीन व रास्ता विवाद को लेकर गुरूवार को थानाक्षेत्र के बिहपुर दक्षिण पंचायत के के कठाेतिया में मारपीट व छिनतई की वारदात हुई।जिसको लेकर दोनो पक्षों ने थाना में अलग-अलग केस दर्ज कराया है।पहले केस में जीना देवी ने गांव के कैलू मंडल,साहेब कुमार,गौरव कुमार,रामा देवी व फंटुश मंडल समेत खगड़िया जिले के परबत्ता थानान्तर्गत नयागांव मधेपुर निवासी चुनिया देवी नामजद किया है।वहीं दूसरे पक्ष की ओर से कैलश मंडल ने भी केस दर्ज कराया है।जिसमें मंगल मंडल,जिच्छू मंडल,अमित कुमार,सुमित कुमार,जीना देवी,प्रेमलता देवी व तेतो देवी को नामजद किया है।मिली जानकारी के अनुसार अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

