

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के गंगा दियारा में रणवीर झा एवं फंटूश यादव के बीच जमीनी विवाद को लेकर चकरामी दियारा में जांच को लेकर भवानीपुर पुलिस के अनि मुकेश सिंह व सशस्त्र बल के साथ नारायणपुर के प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ,आरओ भरत कुमार झा निरिक्षण को पहुंच जनता दरबार में बिहार सरकार की सड़क,स्कूल,मंदिर,मस्जिद समेत अन्य रैयती के सामने रहने के कारण अगली तिथि मुकर्रर की गई है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने देते हुए बताया की मामले में अंचलाधिकारी के साथ भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।
