


नारायणपुर में मंगलवार को जमीन विवाद में हुए मारपीट में चकरामी गांव के छठ्ठू लाल शर्मा की पत्नी मंजू देवी घायल हो गयी है.घायल मंजू ने बताया कि खेती योग्य जमीन के विवाद में चकरामी के मनोज शर्मा, पंकज शर्मा आदि ने नारायणपुर के सिल्लो अली, फिरोज अली, निसार अली व अन्य के साथ मिलकर मारपीट कर जख्मी कर दिया है. बीच-बचाव में आये मेरे पुत्र हीरा लाल शर्मा को पीटकर गंभीर कर दिया है. घायलों ने पीएचसी नारायणपुर में प्राथमिक उपचार कराया है.

