खरीक : प्रखंड के लत्तीपुर में जमीन विवाद में जमकर लाठी चली. इसमें सरपंच बेबी देवी, पंच रेखा देवी समेत विंदा देवी घायल हो गयीं. वहीं, दूसरे पक्ष से अजय ततमा, अशोक ततमा व विमला देवी घायल हो गयीं. इस बाबत वार्ड सदस्या ने बताया कि विंदा देवी को दीवाल देने से रोक रहा था. सरपंच बेबी देवी पंचायत करने गयी थीं. इसी दौरान वो लोग उग्र हो गये और मारपीट शुरू कर दिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट हुई है. आवेदन देने पर कार्रवाई की जायेगी.