भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गनोरा बहादरपुर पासी टोला में जमीन विवाद को लेकर पंचायती करने पहुंची सरपंच को भारी पड़ गया| समझौता करने पहुंचे सरपंच मीरा देवी को ही लोगों ने धुनाई कर दी| आक्रोशित लोगों ने सरपंच के ऊपर लाठियां भी बरसाई जिसमें सरपंच समेत 5 लोग घायल हो गए| सरपंच पुत्र राजीव कुमार ने बताया कि पप्पू चौधरी विजय राम और गोपी राम घर के पास ही एक जमीन विवाद हो रहा था| इसी दौरान विजयराम गोपीराम महेंद्र राम के पुत्र सुनील राम नरेश राम और सूरज कुमार ने पप्पू चौधरी के पुत्र शेखर चौधरी की बेरहमी से पिटाई कर दी|
जिसमें शेखर समेत अन्य 5 लोग घायल हो गए इधर राजीव कुमार ने कहा कि इस पिटाई में शेखर का हाथ टूट गया है दूसरी और राजीव ने गोपाल राम दीपक राम पवन सिंह गोपाल सिंह गंगा प्रसाद सिंह धनंजय राम जितेंद्र राम समेत अन्य कई लोगों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है मामले को लेकर मधुसुदनपुर ओपी प्रभारी संतोष शर्मा ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस को भेजा गया था लेकिन वहां कुछ नहीं मिला हालांकि घटना में जख्मी 5 लोगों का इलाज भागलपुर के सदर अस्पताल में चल रहा है ।