


नवगछिया के खरीक के चकरामी दियारा क्षेत्र के चकरामी मौजा में दो लोगों के बीच जमीन संबंधी विवाद की जांच करने प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ,आरओ भरत कुमार झा व भवानीपुर पुलिस में एसआई मुकेश कुमार सिंह दलबल के साथ दियारा पहुंचें और मामले में स्थलीय जांच की.सीओ ने बताया कि दो लोगों के बीच जमीन संबंधी विवाद का मामला है. राजस्व कर्मचारी के साथ जाकर जांच किया. किसानों को भयमुक्त रहने को कहा. रैयतों से जमाबंदी का आधार सीडिंग कराने का अनुरोध किया. किसी तरह का जमीन विवाद की स्थिति में जनता दरबार में आने को कहा गया .

