


नवगछिया: भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी अब्दुल रहमान पिता स्व ओली मियां के लिखित आवेदन के आधार पर जमीनी विवाद को लेकर उनके पड़ोसियों द्वारा उनके घर में आग लगाने के आरोप में भवानीपुर थाना में कांड संख्या- 300/22 दर्ज किया गया है। इस मामले में अनुसंधान के क्रम में शनिवार रात क्रमांक 300/22 के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त नारायणपुर निवासी सांसद अली पिता अलीम अली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

