

भागलपुर में जमीन विवाद के चलते एक युवक की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। मृतक संदीप पंडित (27), जो अमडंडा के पाठकडीह निवासी महेश पंडित का बड़ा बेटा था, की शुक्रवार शाम को मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने संदीप को जबरन जहरीली शराब पिलाई।

घटना के बाद अमडंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल रविदास ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है, लेकिन जो भी लिखित बयान मिलेगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मृतक के पिता महेश पंडित ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी से झगड़ा हुआ था, जिसे सुलझाने के लिए दोपहर में पंचायती भी हुई थी। पंचायती के बाद पड़ोस का एक लड़का, जो बिहार पुलिस में सिपाही है, संदीप को धनवारा ले गया। लौटने पर संदीप ने पेट दर्द की शिकायत की और बताया कि उसे शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया था। परिवार ने संदीप का वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने इस बात की पुष्टि की थी।

संदीप ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों ने न्याय की मांग की है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की अपेक्षा की है।