5
(1)

भागलपुर/ निभाष मोदी

प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल के तहत इस दिवाली पानी से जलने वाले दीपक की खास डिमांड

भागलपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए लोकल फोर वह कल मिशन के तहत इस बार सभी ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम कर रहा है पानी से जलने वाला दिया इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न तो आपको स्टील भरने की जरूरत है और ना ही बाती लगाने की आवश्यकता ,दीपावली के मौके पर मार्केट में इस बार ऐसे दिए आए हैं जिसके लिए महंगे तेल और घी की जरूरत बिल्कुल भी नहीं, जी हां यह दिए तेल और घी से नहीं बल्कि पानी से जलाए जाते हैं, दरअसल इस दीपकों की खासियत है कि इनको बैटरी से जोड़ा गया है, दीयो में पानी डालते ही यह रोशनी करने लगती है ,

पूरे शहर में यह दीया चर्चा का विषय बना हुआ है और जमकर इसकी खरीदारी भी लोग करते दिख रहे हैं ,भागलपुर में दिवाली से पहले ही बाजारों में लोगो की खूब चहल पहल देखने को मिल रही है। अभी से ही लोग दिवाली की शॉपिंग में लग गए है। इसको लेकर मार्केट भी पूरा सज चुका है। इसबार पानी से जलने वाला दीप आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दुकानदारों के पास अब इसका स्टॉक भी खत्म होने को है। ये ऐसा दीप है जिसमे पानी डालने पर अपने आप जल जाता है। पानी की मात्रा जितनी ज्यादा हो उतनी ही रौशनी तेज हो जाती है। पानी के निकलते ही लाइट दीप अपने आप बंद हो जाता है। इस बीच की खास बात यह है कि इस साल आए इस यूनिक प्रोडक्ट को इंडिया में ही बनाया गया है एलईडी बल्ब होने की वजह से यह दिए हवा से भी नहीं बुझते।

दीप को जलाने के लिए ना तो केरोसिन और ना ही सरसों तेल घी की पड़ती है जरूरत

दुकानदारों का कहना है कि इस दीप को जलाने के लिए ना तो केरोसिन तेल की जरूरत होती है, ना ही सरसो के तेल की। ये दीप पानी से जलती है। साथी दुकानदार ने बताया कि इस दीप में पानी डालिए और यह जलने लगता है और इसे बुझाने के लिए पानी निकालने तो यह दीपक बुझ जाता है इसकी कीमत को लेकर दुकानदारों का कहना है कि यह 50 से 60 रुपए पीस करके बिक रहा है वही पूरा पैकेट लेने पर 500 रुपये के पैकेट आते हैं जिसमें 10 पीस रहते हैं । दुकानदार ने यह भी बताया कि इस दीपक का डिमांड इस बार सबसे ज्यादा रहा और दीपावली आने से पहले हम लोगों का सारा स्टॉक लगभग समाप्त हो चुका है।

पानी से दीपक जलने का क्या है राज?

पानी से दीप जलने का राज जानने के लिए एक दीप के निचले हिस्से को खोला गया तो पाया गया कि दीपक के निचले भाग में बैटरी लगी हुई है। दीपक के निचले भाग में ही सारे वायरिंग किए हुए हैं। दीपक के ऊपरी हिस्से में आप देखेंगे दो पेंच निकले हुए है, वही दोनो को एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर निकाल कर रखा गया है। दीपक में पानी डालते हैं दोनो पेंच के स्पर्श होते ही दीपक जलने लगता है क्योंकि दीपक के मिनी बल्ब में दोनों के सटते ही करंट आ जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए लोकल फॉर वोकल मिशन के मंत्र को ध्यान में रखते हुए युवाओं ने पानी वाला दिया तैयार किया है जिसके पूरे देश में काफी प्रशंसा हो रही है और डिमांड भी। इस खबर का जाएजा लिया हमारे संवाददाता निभाष मोदी ने।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: