


नवगछिया । मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगामा बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है। वहीं बिहपुर भाजपा विधायक इं शैलेंद्र ने कहा कि इस भयावह आतंकी हमले ने हर देशवासी को झकझोर कर रख दिया है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके दुख में मैं दिल से सहभागी हूँ। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना है। सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जा रही है, लेकिन ये केवल शुरुआत है, ऐसे कायराना हमले करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

विधायक ने कहा कि ये भारत है, यहां आतंक को बर्दाश्त करने की कोई जगह नहीं है।हमारा संकल्प आतंकवाद के खिलाफ और भी मज़बूत है, हम पीछे नहीं हटेंगे। इधर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो गौतम, कुमार गौरव, अजय उर्फ माटो, लालमोहन, सिंटू, सदानंद, अजीत चौधरी, दिलीप महतो, रूपेश रूप, राहुल कुमार साह, चंद्रकांत चौधरी व ब्रजेश चौधरी आदि ने घटना को बर्बर बताते हुए अपने आक्रोश व पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया।
