


नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनियां गांव में घर के पास ही गड्ढे में डूबकर मो अफसार के दो वर्षीय पुत्र हसनैन अली की मौत हो गयी. मो अफसार का कहना है कि घर के पास ही एक सार्वजनिक चापानल है. जिसका बेकार पानी एक गड्ढे में जाता है. खेलने के क्रम में उसका पुत्र उसी गड्ढे में डूब गया और किसी को कुछ पता न चला. जब काफी देर तक बच्चा नहीं मिलने लगा तो सभी उसे खोजने लगे. इसी क्रम में उसे गड्ढे से निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो गयी थी. मृत बालक के पिता ने मामले में परवत्ता थाने में लिखित आवेदन दिया है.
