


परवत्ता थाना के जमुनिया में घरेलू विवाद को लेकर हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में जमुनिया निवासी मु. इदरिश के पुत्र मु. महताब, मु. सिद्दिक के पुत्र मु. साजो, मु. सिद्दिक के पुत्र के मु. जाहिद, विधवा अकला खातुन, सजनी खातुन हैं। सभी घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया। इस संबंध में पीड़ित ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
